CCC Most Important 30 Questions with Answer

CCC Most Important 30 Questions with Answer

Q.1.Calc में अधिकतम वर्कशीट कितनी होती है।
(A) 1024
(B) 1000 
(C) 255
(D) 1

Q.2.पहला सर्च इंजन क्या है ?
(A) Yahoo
(B) Archie 
(C) Google
(D) None

Q.3.Libre Office Calc में अधिकतम कॉलम (Last Column) का नाम क्या है।
(A) AMJ 
(B) XFD
(C) AJS
(D) None of these

Q.4.वाल्व तकनीक कौन-सी पीढी मे प्रयोग की जाती थी ?
(A) First Gen 
(B) Second Gen
(C) Third Gen
(D) Fourth Gen

Q.5.CPU मे ALU अंकगणितीय व तार्किक संचालन का कार्य करता है ?
(A) True
(B) False

Q.6.B2C (Business to Consumer) का मतलब व्यापारी, ग्राहक को वस्तुएँ बेचता है।
(A) True 
(B) False

Q.7.Calc मे A1+A2 को Add करने से क्या परिणाम आता है ?
(A) 0 
(B) ###
(C) 1
(D) None of these

Q.8.Internet Explorer ब्राउजर का एक प्रकार है?
(A) True 
(B) False

Q.9.Assembler कौन-सा सॉफ्टवेयर है ?
(A) सिस्टम सॉफ्टवेयर 
(B) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(C) दोनो A & B
(D) कोई नही

Q.10.JPG फाइल फारमेट इमेज के लिए है।
(A) True 
(B) False

Q.11.क्या डायल करके USSD सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
(A) *121#
(B) *123#
(C) *99# 
(D) सभी

Q.12.UPI किसके द्वारा Develop किया गया ?
(A) National Payment Corporation of India 
(B) State Bank of India
(C) Indian Payment Gateway
(D) RBI

Q.13.QR Code का अर्थ होता है।
(A) Quick Response Code 
(B) Quick Recorder Code
(C) Quick Register Code
(D) None of these

Q.14.सबसे छोटा कंप्यूटर है।
(A) Mini Computer
(B) Micro Computer 
(C) Super Computer
(D) Main Fram Computer

Q.15.Libre Office Calc मे किसी सेल मे आज की डेट डालने की शार्टकट की है?
(A) Ctrl+ ; 
(B) Ctrl+ ]
(C) Alt+;
(D) None of these

Q.16.MICR का फुल फॉर्म क्या है।
(A) Magnetic Ink Character Recognition 
(B) Magnetic Ink Character Reader
(C) Magnetic Ink Choice
(D) None of these

Q.17.लिब्राऑफिस सॉफ्टवेयर पैकेज मे कई एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर शामिल है ?
(A) True 
(B) False

Q.18. Libre office Impress मे जूम का न्यूनतम साइज क्या है?
(A) 5% 
(B) 10%
(C) 300%
(D) 20%

Q.19.निम्नलिखित में से कौन-सी एक्स्टेंशन लिब्रा आफिस से सम्बंधित नही है।
(A) .odt
(B) .ods
(C) .odp
(D) .rtf

Q.20.जंक ईमेल को क्या कहते हैं? What is ‘Junk Email’? 
(A) Spam  
(B) Spoof
(C) Sniffer
(D) Spool

Q.21.लॉकर में रखे सामान के बारे में किसे पता होता है? Who knows about the goods kept in the locker?
(A) बैंक को
(B) घर के सभी सदस्यों को
(C) जिसका सामान होता है सिर्फ उसी को
(D) उपरोक्त सभी

Q.22.आवर्ती जमा खाता (Recurring Account) क्या होता है? What is a Recurring Account?
(A) एक सुनिश्चित धनराशि जमा होती है
(B) हर महीने बचत की गई कुछ राशि जमा होती है
(C) यह बचत खाते जैसा है
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.23.ब्लूटूथ की अधिकतम रेंज कितनी होती है? What is the maximum range of Bluetooth?
(A) 100 meters
(B) 50 m
(C) 10 m
(D) None of these

Q.24.Email में अधिकतम कितना स्टोरेज किया जा सकता है?  What is the maximum amount of storage in an email?
(A) 25 MB
(B) 30 MB
(C) 15 MB
(D) 15 GB

Q.25.फ़ॉन्ट का आकार घटाने के लिए निम्न में से कौनसा प्रयुक्त होता है?  Which of the following is used to reduce the font size?
(A) Ctrl +]
(B) Ctrl + [
(C) Ctrl + Shift + <
(D) Both B and C

Q.26.निम्न में से ‘हार्ड डिस्क’ की गति किसमें मापी जाती है?  Which of the following is the speed of ‘hard disk’ measured?
(A) PPM
(B) RPM 
(C) MPM
(D) None of these

Q.27.निम्न में से इंटरनेट का ‘CB’ किसे कहते हैं?  Which of the following is called ‘CB’ of Internet?
(A) Internet Citizen’s Band
(B) Citizens Bond
(C) Citizens Brand
(D) None of these

Q.28.निम्न में से कौनसा ‘फुल डुप्लेक्स’ का उदाहरण है?  Which of the following is an example of ‘full duplex’?
(A) Mobile Phone 
(B) Walkie Talkie
(C) Radio
(D) None of these

Q.29.PMJDY में ओवरड्राफ्ट की लिमिट कितनी है?  What is the overdraft limit in PMJDY?
(A) 15000
(B) 50000
(C) 5000
(D) 10000

Q.30.गाइडेड मीडिया’ किसे कहते हैं?  What is ‘Guided Media’?
(A) वह नेटवर्क जो वायरलेस हो
(B) वह कंप्यूटर नेटवर्क जो वायर से जुड़ा हो
(C) ए और बी दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

CCC Most Important 100 Questions