CCC Computer Question and Answers in Hindi

CCC Computer Question and Answers in Hindi

1. निम्न में कौन-सी सूचना प्रौद्योगिकी शब्दावली नहीं है?
(A) साइबर स्पेस
(B) अपलोड
(C) प्रकाश भण्डारण ✔️
(D) मोडेम

2. निम्न में से सबसे तेज, सबसे बड़ा और सबसे महंगा Computer कौन-सा है?
(A) नोटबुक
(B) पर्सनल कम्प्यूटर
(C) लैपटॉप
(D) सुपर कम्प्यूटर ✔️

3. निम्न उत्पादों में से कौन सा उत्पाद ‘पेन्टियम’ (Pentium) ब्राण्ड नाम से बेचा जाता है?
(A) मोबाइल चिप
(B) कम्प्यूट चिप
(C) कम्प्यूटर
(D) माइक्रोप्रोसेसर ✔️

4. अनुपम क्या है?
(A) एक शोध संस्थान
(B) एक सुपर कम्प्यूटर ✔️
(C) नवनिर्मित प्रक्षेपास्त्र
(D) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर

5. कम्प्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई है
(A) बिट
(B) बाइट ✔️
(C) रिकार्ड
(D) फाइल

6. डाटा के प्रेषण की गति को मापने के लिए सामान्यतः प्रयुक्त (Unit) है
(A) मेगा हर्ट्ज
(B) संप्रतीक प्रति सेकण्ड
(C) बिट प्रति सेकण्ड ✔️
(D) नैनो सेकण्ड

7. लोकल एरिया नेटवर्क में निम्न में से किस डीवाइस का प्रयोग नहीं किया जाता है?
(A) कम्प्यूटर
(B) मोडम ✔️
(C) इन्टरफेस कार्ड
(D) केबल

8. निम्न में से कौन भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी है?
(A) इन्फोसिस
(B) टी. सी. एस. ✔️
(C) विप्रो
(D) एचसीएल टेक

9. कम्प्यूटर की स्थायी स्मृति को क्या कहते हैं?
(A) RAM
(B) ROM ✔️
(C) CPU
(D) CD-ROM

10. एक कम्प्यूटर की स्मृति सामान्य तौर से किलोबाइट अथवा मेगाबाइट के रूप में व्यक्त की जाती है। एक बाइट बना होता है
(A) आठ द्विआधारी अंकों का ✔️
(B) दो द्विआधारी अंकों का
(C) आठ दशमलव अंकों का
(D) दो दशमलव अंकों का

11. एक ही समय पर दोनों दिशाओं में डाटा भेजने के लिए कौन-सी डाटा संचार विधि का प्रयोग किया जाता है?
(A) सुपर डुप्लैक्स
(B) सिम्प्लैक्स
(C) हाफ डुप्लैक्स
(D) फुल डुप्लैक्स ✔️

12. निम्न में से कौन-सा CRT का हिस्सा नहीं है?
(A) फॉस्फर प्रपट्ट
(B) छाया आच्छद
(C) इलेक्ट्रॉन गन
(D) गैस प्लाज्मा ✔️

13. पहला कम्प्यूटर किसने बनाया था?
(A) बिल गेटास
(B) बिल क्लिन्टन
(C) चार्ल्स बैबेज ✔️
(D) मार्कोनी

14. आई. सी. चिपों का निर्माण किस से किया जाता है
(A) फाइबर से
(B) सेमीकण्डक्टर से ✔️
(C) प्लास्टिक से
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

15. किसी आँकड़ा संचय में रिकॉर्डों का वृक्षाकार संचय क्या कहलाता है?
(A) जालक्रम मॉडल
(B) श्रेणीबद्ध मॉडल ✔️
(C) सम्बन्धात्मक मॉडल
(D) बहुआयामी मॉडल

16. निम्न में से कौन-सी एक यंत्र सामग्री नहीं है?
(A) प्रिन्टर
(B) की बोर्ड
(C) माऊस
(D) प्रचालन तंत्र ✔️

17. पद एम. बी. (MB) का प्रयोग किया जाता है
(A) मैग्नेटिक बिट्स के लिए
(B) मेगा बाइट्स के लिए ✔️
(C) मेगा बिट्स के लिए
(D) उक्त में से कोई नहीं

18. इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार किसने किया?
(A) मार्कोनी
(B) एलन एम. टूरिंग
(C) एलेक्जेंडर ग्राहम बेल
(D) इनमें से कोई नहीं ✔️

19. निम्न में से उस यंत्र का नाम बताइए जो कम्प्यूटर को टेलीफोन लाइन से जोड़ती है?
(A) स्कैनर
(B) मॉडेम ✔️
(C) सी.डी. रोम
(D) प्रिन्टर

20. डॉट मैट्रिक्स किसका एक प्रकार है?
(A) टेप
(B) डिस्क
(C) प्रिन्टर ✔️
(D) बस

21. कौन-सा पार्ट कम्प्यूटर का ब्रेन है?
(A) CPU ✔️
(B) मॉनिटर
(C) RAM
(D) ROM

22. कम्प्यूटर प्रिन्टर किस प्रकार का डिवाइस है?
(A) इनपुट
(B) आउटपुट ✔️
(C) सॉफ्टवेयर
(D) स्टोरेज

23. कम्प्यूटर में उपयोग आने वाली आई. सी. चिप्स किससे बनी होती है?
(A) तांबा
(B) सिलिकॉन ✔️
(C) स्टील
(D) प्लास्टिक

24. पहली कम्प्यूटर भाषा कौन-सी विकसित की गई थी?
(A) कोबोल (COBOL)
(B) बेसिक (Basic)
(C) फोरट्रॉन (FORTRAN) ✔️
(D) पास्कल (Pascal)

25. सुपर कम्प्यूटर के लिए शब्द लम्बाई का परास (Range) होता है
(A) 16 बिट तक
(B) 32 बिट तक
(C) 64 बिट तक ✔️
(D) 128 बिट तक

CCC 100 Most Important Question in Hindi