CCC Online Mock Test Computer MCQ in Hindi

CCC Online Mock Test Computer MCQ in Hindi

76. इन्स्ट्रक्शन्स के उस समूह को क्या कहते हैं, जो कम्प्यूटर को बताता है कि क्या करना है?
(A) मेन्टर
(B) इन्स्ट्रक्टर
(C) कम्पाइलर
(D) प्रोग्राम ✔️

77. प्रोलॉग (Prolog) भाषा विकसित हुई
(A) 1972 में ✔️
(B) 1970 में
(C) 1975 में
(D) 1973 में

78. ‘स्पैम’ (Spam) किस विषय से सम्बन्धित शब्द है?
(A) कम्प्यूटर ✔️
(B) कला
(C) संगीत
(D) खेल

79. ब्लॉग (Blog) शब्द को शब्दों का संयोजन है
(A) वेब-लॉग (Web-Log)
(B) वेव-लॉग (Wave-Log)
(C) वेब-ब्लॉग (Web-Blog) ✔️
(D) बेड-लॉक (Bed-Lock)

80. कौन-सी भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर परियोजना है?
(A) परम पदम
(B) फ्लोसाल्वर मार्क
(C) चिप्स
(D) अनुपम ✔️

81. यह कम्प्यूटर का वह भाग है जिसे कोई छू नहीं सकता
(A) हार्डवेयर
(B) प्रिन्टर
(C) माउस
(D) सॉफ्टवेयर ✔️

82. भारत में विकसित ‘परम’ सुपर कम्प्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है?
(A) C-DAC ✔️
(B) IIT, कानपुर
(C) BARC
(D) IIT, दिल्ली

83. निम्नलिखित में से किसे ‘कम्प्यूटर का पितामह’ कहा जाता है?
(A) हरमन होलेरिथ
(B) चार्ल्स बेबेज ✔️
(C) बेल्स पास्कल
(D) जोसेफ जैक्यूई

84. पहले इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कम्प्यूटर में क्या था?
(A) ट्रान्जिस्टर
(B) वाल्व ✔️
(C) क्रोड स्मृति
(D) अर्द्धचालक स्मृति

85. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप (I.C.) पर किसकी परत होती है?
(A) सिलिकॉन ✔️
(B) निकिल
(C) आयरन
(D) कॉपर

86. www के आविष्कारक तथा संस्थापक है
(A) टिम बर्नर्स ली ✔️
(B) एन. रसेल
(C) ली. एन. फियोंग
(D) बिल गेट्स

87. आधुनिक डिजिटल कम्प्यूटर में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है?
(A) द्विआधारी अंक पद्धति ✔️
(B) दशमलव अंक पद्धति
(C) अनुरूप गणना पद्धति
(D) इनमें कोई नहीं

88. सी. पी.यू. का क्या अर्थ है?
(A) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ✔️
(B) कंट्रोल प्रोग्राम यूनिट
(C) सेंट्रल प्रोग्राम यूनिट
(D) कंट्रोल प्रोग्राम यूसेज

89. किस कम्प्यूटर भाषा का प्रयोग वाणिज्यिक कार्यों में किया जाता है?
(A) FORTRAN
(B) BASIC
(C) COBOL ✔️
(D) PASCAL

90. किसी प्रोग्राम में ‘बग’ (Bug) क्या होता है?
(A) स्टेटमेंट
(B) एरर ✔️
(C) सिग्नेचर
(D) B और C दोनों
91. एक निबल कितने बिटों के बराबर होता है?
(A) 16
(B) 32
(C) 4 ✔️
(D) 8

92. निम्न में से कौन-सा ई-मेल से संबंधित शब्द नहीं है?
(A) पावर प्वाइण्ट ✔️
(B) इनबॉक्स
(C) सेंडर
(D) रिसीवर

93. निम्नलिखित में से कौन-सा www का सही रूप है?
(A) Window world wide
(B) Web working window
(C) World working web
(D) World wide web ✔️

94. FORTRAN, ALGOL, PASCAL आदि भाषाओं को सिखाने के लिए किस भाषा को ‘नीव का पत्थर’ कहा जाता है?
(A) C++
(B) BASIC ✔️
(C) COBOL
(D) इनमें कोई नहीं

95. पहला सक्रियात्मक इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कम्प्यूटर है
(A) ENIAC ✔️
(B) EDVAC
(C) EDSAC
(D) UNIVAC

96. निम्न में कौन-सा सिस्टम यूनिट का भाग है?
(A) मॉनीटर
(B) CPU ✔️
(C) CD-ROM
(D) फ्लॉपी डिस्क

97. भारत में रेलवे के अंतर्गत सर्वप्रथम कम्प्यूटरीकृत आरक्षण व्यवस्था कहाँ लगायी गई?
(A) नई दिल्ली ✔️
(B) कोलकाता
(C) मुम्बई
(D) चेन्नई

98. निम्नलिखित में से कौन-सा कम्प्यूटरों को टेलिफोन लाइनों का प्रयोग करके डाटा अंतरित करने की अनुमति देता है?
(A) कुंजीपटल
(B) सीपीयू
(C) मोडम ✔️
(D) प्रिन्टर

99. कौन-सा सॉफ्टवेयर शब्द संसाधन में प्रयोग किया जाता है?
(A) पेजमेकर
(B) वर्ड स्टार
(C) एम. एस. वर्ड
(D) ये सभी ✔️

100. वह हार्डवेयर डिवाइस कौन-सी है, जिसे आम तौर पर कम्प्यूटर का ‘ब्रेन’ कहते हैं?
(A) RAM चिप
(B) डाटा इनपुट
(C) CPU ✔️
(D) सेकेंडरी स्टोरेज

CCC 100 Most Important Question in Hindi