CCC Cmputers Question Online MCQ in Hindi

CCC Cmputers Question Online MCQ in Hindi

51. निम्नलिखित में से समस्त संग्रहण उपकरण है, सिवाय
(A) हार्ड डिस्क ड्राइव के
(B) फ्लॉप डिस्क ड्राइव के
(C) सी.डी. ड्राइव के
(D) प्रिन्टर के ✔️

52. कम्प्यूटर सिस्टम के किस भाग को भौतिक रूप से स्पर्श किया जा सकता है?
(A) डाटा
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) हार्डवेयर ✔️
(D) सॉफ्टवेयर

53. प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर प्रयोग करते थे
(A) वैक्यूम ट्यूब ✔️
(B) मैग्नेटिक कोर
(C) सिलिकॉन चिप
(D) ट्रांजिस्टर

54. कम्प्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जो मुख्यतया नष्ट करते हैं
(A) आँकड़ों को
(B) उपकरणों को
(C) प्रोग्रामों को ✔️
(D) हार्डवेयर को

55. CDs का आकार कैसा होता है
(A) वर्गाकार
(B) आयताकार
(C) गोल ✔️
(D) षटकोणीय

56. कम्प्यूटर की भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाइट होते हैं?
(A) 100,000
(B) 10, 00,000
(C) 10, 24,000
(D) 10, 48,576 ✔️

57. सॉफ्टवेयर (Software) के लिए एक अन्य शब्द है
(A) इनपुट
(B) आउटपुट
(C) प्रोग्राम ✔️
(D) सिस्टम

58. मूल निवेश-निर्गम प्रणाली (Basic Input Output System) कम्प्यूटर में विद्यमान रहती है
(A) हार्ड डिस्क पर
(B) यादृच्छिक अभिगम स्मृति में ✔️
(C) केवल माऊस स्मृति में
(D) उक्त में कोई नहीं

59. DTP का पूरा रूप है
(A) Daily Text Printing
(B) Desk Top Publishing ✔️
(C) Desk Top Printing
(D) Daily Text Publishing

60. आजकल सबसे अधिक प्रयोग होने वाली निवेश युक्ति (Input device) है
(A) ट्रेक बॉल
(B) स्के नर
(C) माऊस ✔️
(D) इनमें से कोई नहीं

61. डॉस (DOS) का पूर्ण रूप क्या है?
(A) डायरेक्ट ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) डुअल ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम ✔️
(D) डायलअप ऑपरेटिंग सिस्टम

62. जब कोई कम्प्यूटरों को एक छोटे से क्षेत्र में बिना टेलीफोन के तारों के परस्पर जोड़ दिया जाता है, तो उसे क्या कहते हैं?
(A) सुदूर संचार नेटवर्क
(B) स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क ✔️
(C) विस्तृत क्षेत्र नेटवर्क
(D) मूल्य योजक नेटवर्क

63. जे. डी. बी. सी. (JDBC) इसका सूचक है
(A) जावा डाटाबेस कंडक्टिविटी
(B) जावा डेवलेपर कनेक्टिविटी
(C) जावा डाटाबेस कनेक्टिविटी ✔️
(D) जावा डेवलपिंग कनेक्टिविटी

64. निम्न में से कौन कम्प्यूटर आँकड़ों की त्रुटियाँ प्रदर्शित करता है?
(A) चिप
(B) बाइट
(C) बग ✔️
(D) बिट

65. LAN किसका लघु रूप है
(A) लोकल एरिया नेटवर्क ✔️
(B) लॉर्ज एरिया नेटवर्क
(C) लॉर्ज एरिया नोड्स
(D) लोकल एरिया नोड्स

66. आधुनिक कम्प्यूटरों का लघु रूपकरण संभव हो सका है, निम्न के प्रयोग से
(A) ट्रान्जिस्टर
(B) समाकलित परिपथ चिप ✔️
(C) नैनो पदार्थ
(D) अति संचालक

67. कम्प्यूटर संक्षिप्ताक्षर KB का सामान्यतया पूर्ण रूप है
(A) Key Block
(B) Kernel Boot
(C) Kilo Byte ✔️
(D) Kit Bit

68. लेजर प्रिन्टर में निम्नलिखित में से कौन-सा एक लेजर प्रकार प्रयुक्त होता है।
(A) डाइ लेजर
(B) गैस लेजर
(C) अर्द्धचालक लेजर ✔️
(D) उत्तेजद्वयी लेजर

69. ई-मेल का विस्तृत रूप है
(A) इलेक्ट्रिकल मेल
(B) इलेक्ट्रॉनिक मेल ✔️
(C) इलास्टिक मेल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

70. कम्प्यूटर के लिए आईसी चिप आमतौर पर बनाए जाते हैं
(A) क्रोमियम के
(B) सिलिकॉन के ✔️
(C) सीसा के
(D) कॉपर के

71. कम्प्यूटर मेमोरी में रहता है डाटा
(A) रजिस्टर्स
(B) बिट्स
(C) बाइट्स
(D) प्रोग्राम ✔️

72. निम्न में से कौन निर्गम उपकरण नहीं है?
(A) इंकजेट मुद्रक
(B) प्लॉटर
(C) प्रकाशित लक्षण अभिज्ञाता ✔️
(D) स्पीकर

73. पहला ग्राफिकल यूजर इन्टरफेस किस कम्पनी ने बनाया था?
(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) एटी एण्ड टी
(C) आईबीएम
(D) जीरॉक्स ✔️

74. जब कोई कम्प्यूटर कोई क्रमादेश लागू करता है, तो वह क्रमादेश कहाँ पर अटक जाता है?
(A) रैम (RAM) ✔️
(B) रोम (ROM)
(C) हार्ड डिस्क
(D) फ्लॉपी डिस्क

75. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड उदाहरण है
(A) एक ऑपरेशन सिस्टम का
(C) एक प्रोसेसिंग डिवाइस का
(B) एक इनपुट डिवाइस का
(D) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का ✔️

CCC 100 Most Important Question in Hindi