CCC MCQ Question on Computer Fundamentals

CCC MCQ Question on Computer Fundamentals

26. उस युक्ति को क्या कहा जाता है, जो कम्प्यूटर आउटपुट को टेलीफोन लाइनों पर प्रेषित करने के लिए रूपांतरित करती है?
(A) इन्टरफेस
(B) इन्टरप्रेटर
(C) मोडम ✔️
(D) I/O पोर्ट

27. निम्नलिखित में से कौन-सा सर्च इंजन नहीं है?
(A) गूगल
(B) एल्टा-विस्टा
(C) साइंस डायरेक्ट ✔️
(D) ऑरकुट

28. कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है?
(A) इम्प्यूटिंग
(B) प्रोसेसिंग
(C) कंट्रोलिंग
(D) अंडरस्टैंडिंग ✔️

29. निम्नलिखित में से कौन-सा इंटरनेट संबंधी पद नहीं है?
(A) ब्राउजर
(B) लिंक
(C) प्रिन्टर ✔️
(D) सर्च इंजन

30. कम्प्यूटरों के संदर्भ में सॉफ्टवेयर का क्या अर्थ है?
(A) फ्लॉपी डिस्क
(B) कम्प्यूटर प्रोग्राम्स ✔️
(C) कम्प्यूटर सरकिट्री
(D) ह्यूमन ब्रेन

31. पहले से ऑन कम्प्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं?
(A) लॉगिंग ऑफ
(B) कोल्ड बुटिंग
(C) शट डाउन
(D) वार्म बटिंग ✔️

32. निम्न में से कौन-सा हार्डवेयर है. सॉफ्टवेयर नहीं?
(A) एक्सेल
(B) प्रिन्टर ड्राइवर
(C) आपरेटिंग सिस्टम
(D) कंट्रोल यूनिट ✔️

33. निम्नलिखित में से कौन-सा स्टोरेज माध्यम नहीं है?
(A) हार्ड डिस्क
(B) फ्लैश ड्राइव
(C) DVD
(D) की-बोर्ड ✔️

34. निम्नलिखित में से कौन-सा हार्डवेयर का उदाहरण नहीं है?
(A) माउस
(B) प्रिन्टर
(C) मॉनीटर
(D) ऑपरेटिंग सिस्टम ✔️

35. इंटरनेट पर सर्वर से सूचना प्राप्त करने के कम्प्यूटर के प्रोसेस का अर्थ निम्न में से कौन-सा है?
(A) गैदरिंग
(B) अपलोडिंग
(C) इनपुटिंग
(D) डाउनलोडिंग ✔️

36. संचार नेटवर्क जिसका प्रयोग बड़ी संस्थाओं द्वारा प्रादेशिक, राष्ट्रीय और वैश्विक क्षेत्र में किया जाता है?
(A) LAN
(B) WAN ✔️
(C) MAN
(D) VAN

37. कम्प्यूटर पर आरोपित ज्यादातर त्रुटियाँ किस कारण होती हैं?
(A) क्रमादेश त्रुटि
(B) हार्डवेयर की विफलता
(C) मीडिया में दोष
(D) डेटा प्रविष्टि में त्रुटि ✔️

38. निम्नलिखित में से कौन-सा सूचना-प्रौद्योगिकी की शब्दावली का भाग है?
(A) प्रोटोकॉल
(B) लॉगिंग
(C) आर्ची
(D) उपर्युक्त सभी ✔️

39. कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है
(A) सी. पी.यू. ✔️
(B) की-बोर्ड
(C) डिस्क
(D) प्रिन्टर

40. अनेक घरेलू, उपकरणों में निर्मित छोटे और सस्ते कम्प्यूटर किस प्रकार के होते हैं?
(A) मेनफ्रेम
(B) मिनी कम्प्यूटर
(C) माइक्रो कम्प्यूटर ✔️
(D) इनमें से कोई नहीं

41. 1024 बाइट बराबर है
(A) 1 TB
(B) 1 GB
(C) 1 MB
(D) 1 KB ✔️

42. कम्प्यूटर के डाटा सी.पी.यू. से परिधि यंत्रों को अंतरण किसके माध्यम से प्राप्त किया जाता है?
(A) मोडम
(B) कम्प्यूटर पोर्टस ✔️
(C) इन्टरफेस
(D) बफर मेमोरी

43. सारे कम्प्यूटरों में लागू होती है
(A) बेसिक भाषा
(B) कोबोल भाषा
(C) मशीनी भाषा ✔️
(D) फोरट्रान भाषा

44. निम्नलिखित में से कौन-सा हार्डवेयर नहीं है?
(A) प्रोसेसर चिप
(B) प्रिन्टर
(C) माउस
(D) जावा ✔️

45. दस लाख बाइट्स लगभग होती है
(A) गीगा बाइट्स
(B) किलोबाइट्स
(C) मेगाबाइट्स ✔️
(D) टेराबाइट्स

46. कम्प्यूटर में बिल्ट परमानेंट मेमोरी को क्या कहते हैं?
(A) RAM
(B) ROM ✔️
(C) CPU
(D) CD-ROM

47. भारत में सुपर कम्प्यूटर ‘परम’ का निर्माण हुआ
(A) चेन्नई में
(B) बंगलौर में
(C) दिल्ली में
(D) पुणे में ✔️

48. निम्न में से कौन-सा सिस्टम कम्पोनेंट कम्प्यूटर का मस्तिष्क होता है?
(A) सर्किट बोर्ड
(B) सी पी.यू. ✔️
(C) मेमोरी
(D) नेटवर्क कार्ड

49. कम्प्यूटर में विण्डो एक प्रकार है
(A) सॉफ्टवेयर का ✔️
(B) हार्डवेयर का
(C) दोनों का
(D) किसी का नहीं

50. माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन का सम्बन्ध किस उद्योग से है?
(A) साफ्ट ड्रिंक
(B) उच्च गुणवत्ता के सूक्ष्मदर्शी
(C) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर ✔️
(D) मदर बोर्ड

CCC 100 Most Important Question in Hindi