Internet E-mail Question and Answer for CCC

Internet E-mail Question and Answer for CCC

1. ई-मेल का पूर्ण रूप क्या है।
(A) इंग्लिश मेल
(B) एंडलेस मेल
(C) इलेक्ट्रानिक मेल ✔️
(D) इलेक्ट्रिक मेल

2. ई-मेल में विवरण को इसमें लिखते हैं?
(A) CCC
(B) To
(C) Subject
(D) Body ✔️

3. ई.मेल के लिये संदेश कहाँ बनाते है?
(A) नोट पैड
(B) वर्क बुक
(C) मेसेज कंपोजिशन विंडो ✔️
(D) इनमे से कोई नही

4. Email से संबंधित प्रोटोकॉल नहीं हैं?
(A) IMAP
(B) POP
(C) UDP ✔️
(D) SMTP

5. लिस्ट सर्वर क्या करता है?
(A) सूची बनाता है।
(B) डाक छाटता है।
(C) मेलिंग लिस्ट का प्रबंधन करता है। ✔️
(D) इनमे से कोई नही

6. Commercial अवांछित ईमेल को क्या कहते हैं?
(A) Advertisement
(B) Marketing Email
(C) UCE ✔️
(D) None
7. इलेक्ट्रानिक मेल के संदेश भेजे जाने हेतु प्रेषित का पता लिखने की प्रक्रिया किस प्रोग्राम के अंतर्गत संपन्न होता है?
(A) विंडो
(B) एड्रेस बुक ✔️
(C) मार्कर
(D) हेडर्स

8. Header, Body किसका पार्ट हैं?
(A) BCC
(B) CCC
(C) Email ✔️
(D) Email Address

9. Unwanted e-mail कितने दिनों तक सेव रहता हैं?
(A) 300 Days
(B) Always
(C) 30 Days ✔️
(D) 1 Year

10. आज के ईमेल सिस्टम किस मॉडल पर आधरित हैं ?
(A) Store and Reply
(B) Reply to Store
(C) Store and Forward ✔️
(D) Forward to Store

11. E-Mail पर आये हुए ईमेल को प्राप्त करने के लिए किसका उपयोग होता हैं?
(A) SMTP
(B) POP3 ✔️
(C) UDP
(D) FTP

12. प्रेषक के वापस लौट आने वाला मेल को क्या कहा जाता है ?
(A) बैंक मेल
(B) बाउंस्ड मेल ✔️
(C) रिटर्न मेल
(D) इनमे से कोई नही

13. ईमेल से मैसेज भजने वाला क्या कहलाता हैं?
(A) Receiver
(B) Sender ✔️
(C) Messenger
(D) Agent

14. E-mail बनाने के लिए सबसे पहले क्या करना पड़ता हैं?
(A) Sign In
(B) Sign up ✔️
(C) Login
(D) None
15. E-mail Address में कितने पार्ट होते हैं?
(A) 2 ✔️
(B) 3
(C) 4
(D) 5

16. G-mail में Mail और Signature को अलग करने के लिए किस चिन्ह का प्रयोग करते हैं?
(A) ….
(B) .. ✔️
(C) @
(D) //

17. ई.मेल के लिये जरूरी चीजे क्या है।
(A) लिफाफा और टिकट
(B) कम्प्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन ✔️
(C) दोनो
(D) इनमे से कोई नही

18. जंक ईमेल को क्या कहते हैं?
(A) स्पैम ✔️
(B) स्पूफ
(C) स्निफर
(D) स्पूल

19. आज के ईमेल सिस्टम स्टोर और……… मॉडल पर आधारित हैं?
(A) Forward ✔️
(B) Background
(C) Send to
(D) Reverse

20. यदि मेलिंग लिस्ट मे दर्ज सभी सदस्यो को संदेश भजना हो तो कौन सा कमांड प्रयोग करना होगा।
(A) मेल रिफ्लेक्टर ✔️
(B) मेल सहायक
(C) अर्दली
(D) मेल सॉर्टर

21. इनमे से कौनसा प्रोटोकॉल ईमेल से संबंधित नहीं हैं?
(A) IMAP
(B) POP
(C) UDP ✔️
(D) SMTP

22. ईमेल के साथ जोड़ने वाली फाइल में मेमोरी सीमा होती है?
(A) 24.5 MB
(B) 400 MB
(C) 25 MB ✔️
(D) 15 MB

23. पर्सनल कंप्यूटर से ईमेल सेंड ओर रिसीव करने हेतु किस से इनेबल होना चाहिए?
(A) Network
(B) LAN
(C) MAN
(D) Internet ✔️

24. ई-मेल के अवांछित मैसेज किस बॉक्स में रहते हैं?
(A) इन बॉक्स
(B) आउट बॉक्स
(C) स्पैम ✔️
(D) ड्राफ्ट

25. E-mail में अधिकतम कितना साइज की फाइल भेज सकते हैं?
(A) 25 MB ✔️
(B) 30 GB
(C) 15 MB
(D) 15 GB

26. अवांछित ईमेल क्या है?
(A) अनचाहा ईमेल
(B) कमर्शियल विज्ञापन के लिए भेजे गए ईमेल
(C) A & B Both ✔️
(D) None

27. ई-मेल एक कम्युनिकेशन होती है।
(A) पब्लिक ✔️
(B) प्राइवेट
(C) हाइब्रिड
(D) ए और बी दोनों

28. Server से मेल बॉक्स में ईमेल को डाउनलोड करने वाली प्रोटोकोल है।
(A) SMTP
(B) POP3 ✔️
(C) IMAP
(D) HTTP

29. ई-मेल एड्रेस में मैक्सीमम कितने करैक्टर इस्तेमाल किया जा सकता है।
(A) 320 ✔️
(B) 64
(C) 254
(D) 255

30. ई-मेल से प्राप्त संदेश कहाँ दिखाई देता है?
(A) बुलेटिन बोर्ड पर
(B) मेल बॉक्स के मेसेज विंडो मे ✔️
(C) मेसेज सेन्टर पर
(D) इनमे से कोई नहीं