Introduction to Internet and www Networking MCQ in Hindi

Introduction to Internet and www Networking MCQ in Hindi

1. इंटरनेट क्या है?
(A) इनमें में से कोई भी नहीं
(B) लोकल एरिया नेटवर्क का एक इंटरकनेक्शन
(C) एक सिंगल नेटवर्क
(D) विभिन्न नेटवर्क का एक विशाल कलेक्शन ✅

2. जब भी कोई यूजर किसी वेबसाइट को ओपन करता है, तो मुख्य पेज को ________ कहते हैं।
(A) डेड एंड 
(B) होम पेज ☑️
(C) फ्रंट पेज
(D) बैकएंड पेज

3. निम्न प्रोटोकॉल में किसे इंटरनेट में उपयोग नहीं किया जाता?
(A) DHCP
(B) DNS
(C) HTTP
(D) इनमें से कोई भी नहीं ✔️

4. ________ प्रोग्राम्स आटोमेटिक लोड होता हैं और ब्राउज़र के एक पार्ट के रूप में ऑपरेट होता है।
(A) Widgets
(B) Add-ons
(C) Utilities
(D) Plug-ins ✔️

5. इनमें से कौन सा वेब साइट एड्रेस वैलिड है?
(A) www.gyancs.in ✔️
(B) ww#.gyancsbook.com
(C) www.gyancsbook
(D) [email protected]

6. कौन सा प्रोटोकॉल इंटरनेट में कनेक्ट् क्लाइंट को आईपी एड्रेस असाइन करता है?
(A) RPC
(B) IP
(C) DHCP ✔️
(D) TCP

7. सॉफ्टवेयर जो यूजर्स को वेबपेज देखने की अनुमति देता है उसे __________ कहते हैं।
(A) इंटरनेट ब्राउज़र 
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) इंटरप्रेटर ✔️
(D) वेबसाइट

8. जब भी क्रॉलर वेबसाइट को क्रॉल करता है, तो जिस पेज पर कोई भी Link नहीं होती उसे ________ कहा जाता है।
(A) होम पेज
(B) ऐब्सलूट पेज
(C) डेड एंड पेज ✔️
(D) डोअरवे पेज

9. मीडिया एक्सेस कंट्रोल में निम्नलिखित में से कौन सा इस्तेमाल नहीं किया जाता है?
(A) फाइबर डिस्ट्रिब्यूटेड डेटा इंटरफ़ेस
(B) ईथरनेट
(C) डिजिटल ग्राहक लाइन
(D) इनमें से कोई भी नहीं ✔️

10. वेबपेजेस को डिजाइन करने के लिए हमें _________ का उपयोग करने की आवश्यकता है।
(A) ब्राउज़र
(B) HTML ✔️
(C) एक्सएमएल
(D) सर्वर

11. इन्टररनेट पर किये जाने वाले कार्य को कहते हैं।
(A) सर्फिग (Surfing) ✔️
(B) गेम्बगलिंग (Gambling)
(C) A और B दोनों
(D) उपर्युक्तम में से कोई नहीं (None of Above)

12. www पर प्राप्ता डाक्यूबमेन्ट को कहेंगे।
(A) रेडिफ.कॉम (rediff.com)
(B) लाईकॉस.कॉम (lycos.com)
(C) नॉड (Nod)
(D) स्पाॉइडर (Spider) ✔️

13. सही वेबसाइट हैं।
(A) www.gyancs.in ✔️
(B) www./gyancs.in
(C) www./gyancs!.in
(D) www./gyan_cs.in

14. इंटरनेट एक्सप्लोरर हैं।
(A) सर्च इंजन (Search Engine)
(B) ब्राउजर प्रोग्राम (Browser Program) ✔️
(C) डाटा बेस (Data Base)
(D) उपर्युक्त् में से कोई नहीं (None of Above)

15. एक बिल्डिंग के भीतर नेटवर्क के लिए उपयुक्त हैं।
(A) लैन (LAN) ✔️
(B) वैन (WAN)
(C) A और B दोनों
(C) उपर्युक्त् में से कोई नहीं (None of Above)

16. इन्ट‍रनेट का पर्याय हैं।
(A) साइबर स्पे्स (Cyber-Space)
(B) गोफर स्पेेस (Gofer-space)
(C) वर्ल्ड् वाइड वेब (World Wide Web) ✔️
(D) इन्ट्रानेट (Internet)

17. इन्ट‍रनेट के लिये डायल-अप कनेक्शंन बनाया जा सकता हैं।
(A) माई डाक्यू्मेंट्स से (My Documents)
(B) एक्सडप्लोरर (Explorer)
(C) माई कम्यूू्टर से (My Computer) ✔️
(D) उपर्युक्तू में से कोई नहीं (None of Above)

18. इंटरनेट ………………… पर काम करता है।
(A) पैकेट स्विचिंग ✔️
(B) दोनों पैकेट और सर्किट स्विचिंग
(C) सैटेलाइट
(D) सर्किट स्विचिंग

19. ब्राउज़र में एनीमेशन और गेम लिखने के लिए निम्न में से कौन सी लैग्वेज का उपयोग किया जाता है?
(A) सी प्रोग्रामिंग
(B) जावा
(C) कोबोल
(D) HTML ✔️

20. कौनसी website पर कीवर्ड टाइप करके अन्य website को सर्च करने के लिए उपयोग किया जाता हैं?
(A) डिरेक्टेरी
(B) राऊटर
(C) सोशल नेटवर्क
(D) सर्च इंजन ✔️

21. इंटरनेट के लिए, आपका कंप्यूटर किसी से कनेक्ट होना चाहिए?
(A) इनमें से कोई भी नहीं
(B) इंटरनेट सोसाइटी
(C) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर ✔️
(D) इंटरनेट आर्किटेक्चर बोर्ड

22.___________ प्रोग्राम आटोमेटिक वेब साइटों से कनेक्टल होते है और डयॉक्यूंमेंटस् को डाउनलोड कर उन्हें लोकल ड्राइव पर सेव करते है।
(A) ऑफ़लाइन ब्राउज़र्स
(B) वेब डाउनलोड यूटिलिटीज ✔️
(C) एक्सडटेंशन
(D) वेब सर्वर

23. IPv6 एड्रेस कि साइज …………….. होती हैं।
(A) 265 बिट्स
(B) 32 बिट्स
(C) 128 बिट्स ✔️
(D) 64 बिट्स

24. http://gyancs.in इस यूआरएल एड्रेस में प्रोटोकॉल कौनसा हैं?
(A) http ✔️
(B) .in
(C) www
(D) gyancs

25. http://gyancs.in इस यूआरएल एड्रेस में डोमेन कोड कौनसा हैं?
(A) http
(B) .in ✔️
(C) www
(D) gyancsbook

26. Computer जो अन्य कंप्यूटर से रिसोर्सेस या डेटा के लिए Request करता है उसे ________ कंप्यूटर कहा जाता है।
(A) Server
(B) Client ✔️
(C) Receiver
(D) Sender

27. ई-मेल भेजने के लिये आपके पास होना चाहिये।
(A) ई-मेल प्राप्त करने वाले का ई-मेल एड्रेस
(B) इन्ट-रनेट कनेक्श‍न
(C) मॉडेम व टेलीफोन
(D) उपरोक्त सभी ✔️

28. ई-मेल एड्रेस में से पहले वाले नाम को क्या कहते हैं।
(A) डोमेन
(B) यूजर आई डी ✔️
(C) रेंज
(D) उपर्युक्ती में से कोई नहीं
29. इंटरनेट पर विभिन्न वेबसाइटों पर जाकर उनकी सेवाए ली जाती हैं।
(A) ब्राउजर प्रोग्राम की मदद से ✔️
(B) टेलनेट की मदद से
(C) डाटाबेस की मदद से
(D) उपर्युक्ती में से कोई नहीं

30. निम्नी में से मुफ्त ई-मेल कौन सी वेबसाइट उपलब्धए करती हैं।
(A) रेडिफ.कॉम
(B) लाईकॉस.कॉम
(C) ई-पत्र
(D) उपरोक्त् सभी ✔️

31. निम्नत में से इन्टरनेट की सुविधा नहीं हैं।
(A) टेम्पलेट ✔️
(B) डाटाबेस
(C) ऑनलाइन संचार
(D) टेलनेट

32. नेटवर्क का मुख्या उद्देश्य हैं।
(A) संचार
(B) संसाधन भागीदारी
(C) विश्र्वसनीयता
(D) उपरोक्तस सभी ✔️

33. वेब को लिखा जा सकता हैं।
(A) नोट पेड पर
(B) वर्ड पेड पर
(C) एमएस वर्ड पर
(D) उपरोक्त् सभी ✔️

34. इन्ट‍रनेट पर किसी वेबसाइट को ढूंढने के लिये प्रयोग करते हैं।
(A) डाटाबेस का
(B) सर्च इंजन का ✔️
(C) ब्राउजर का
(D) उपर्युक्ता में से कोई नहीं

35. इंटरनेट का पूरा नाम क्या हैं?
(A) इंटरनल नेटवर्क
(B) इंटरनेशनल नेटवर्क ✔️
(C) इंटरकॉम नेटवर्क
(D) इंटरकांटिनेंटल नेटवर्क