LibreOffice Impress MCQ Questions in Hindi

LibreOffice Impress MCQ Questions in Hindi

1. LibreOffice Impress में कौन सा Alignment नहीं होता है?
(A) Central Alignment
(B) Left Alignment
(C) Right Alignment
(D) Justification ✔️

2. LibreOffice Impress में Macros कमांड किस मेनू में मिलता है?
(A) Insert
(B) slide
(C) Tools ✔️
(D) None

3. LibreOffice Impress किस तरह का प्रोग्राम है?
(A) स्प्रेडशीट
(B) वर्ड प्रोसेसिंग
(C) प्रेजेंटेशन ✔️
(D) इनमें से कोई नहीं

4. LibreOffice Impress मैं बने Presentation का By Default क्या नाम होता है?
(A) Shw1
(B) Slide1
(C) Presentation1
(D) Untitled1 ✔️

5. LibreOffice Impress के प्रस्तुतीकरण में प्रतिरूप slide को जोड़ने के लिए शॉर्टकट की होती है?
(A) Ctrl + X
(B) Ctrl + N
(C) Ctrl + M
(D) None ✔️

6. LibreOffice Impress में कौन सी फाइल का प्रारूप नहीं जोड़ा जाता है?
(A) जेपीईजी (JPEG)
(B) एच टी एम एल (HTML) ✔️
(C) जी आई एफ (GIF)
(D) डब्लू ए वीI (WAV)

7. LibreOffice Impress में न्यूनतम Zoom Size कितना है?
(A) 5% ✔️
(B) 15%
(C) 10%
(D) 20%

8. Libreoffice Impress का फाइल एक्सटेंशन….. है?
(A) .ppt /.pptx
(B) .odt
(C) .odp ✔️
(D) .ods

9. LibreOffice Impress में Save की हुई फाइल के साथ कौन सा एक्सटेंशन जुड़ा होता है?
(A) .Ist
(B) .wrt
(C) .ods
(D) .odp ✔️

10.लिब्रा ऑफिस presentation को किस नाम से जाना जाता है?
(A) Slide Animation
(B) Impress ✔️
(C) Writer
(D) Graphics

11. Jump to Last edited slide पर जाने की शॉर्टकट की क्या है
(A) CTRL+NUMBER
(B) ALT+SHIFT+F5 ✔️
(C) SHIFT+F5
(D) None of above

12. Slide pane का ऑप्शन किस Menu में होता है?
(A) View ✔️
(B) Page Layout
(C) Insert
(D) Format

13. Impress स्लाइड को बंद करने के लिए किस key का प्रयोग करते हैं |
(A) Ctrl + N
(B) Ctrl + M
(C) Ctrl + W ✔️
(D) Ctrl + P

14. Impress का डिफ़ाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है
(A) .ods
(B) .odp ✔️
(C) .odd
(D) .odt

15. Slide Transition का ऑप्शन किस में होता है?
(A) Slide
(B) View
(C) A and B ✔️
(D) Insert

16. Libreoffice draw में ruler की शॉर्टकट की क्या है?
(A) Ctrl+Shift+R ✔️
(B) Shift+F3
(C) Ctrl+ Alt+ O
(D) None Of These

17. Impress में अधिकतम zoom कितना होता है?
(A) 300 %
(B) 3000 % ✔️
(C) 400 %
(D) 500 %

18. Impress में स्लाइड को रिनेम किया जा सकता है?
(A) TRUE ✔️
(B) FALSE

19. Libreoffice draw में duplicate shape की शॉर्टकट की क्या है?
(A) Ctrl +Shift +O
(B) Shift+F3 ✔️
(C) Ctrl+ Alt+ O
(D) None Of These

20. Libreoffice impress में निम्न में से कौन सा व्यू नहीं होता?
(A) नॉरमल
(B) आउटलाइन
(C) नोट्स
(D) इनमें से कोई नहीं ✔️

21. LibreOffice impress में hyperlink की शॉर्टकट की क्या है?
(A) Ctrl+Shift+R
(B) Ctrl+K ✔️
(C) Ctrl+ Alt+ K
(D) None Of These

22. लिब्रा ऑफिस Impress में कितनी मीनू होते हैं?
(A) 12
(B) 8
(C) 10 ✔️
(D) 7

23. Impress Minimum Zoom % is
(A) 5% ✔️
(B) 50%
(C) 110%
(D) 20%

24. निम्न में कौन सा फाइल फॉर्मेट लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में जोड़ा जा सकता है?
(A) wma
(B) wmv
(C) mpeg
(D) उपरोक्त सभी ✔️

25. Impress से किसी भी प्रजेंटेशन को किस फॉरमेट मे एक्स्पोर्ट कर सकते है ।
(A) PDF
(B) BMP
(C) GIF
(D) All of These ✔️

26. Impress में टेक्सट बॉक्स के लिए किस key का प्रयोग करते हैं?
(A) F3
(B) Ctrl+F2
(C) Shift+F2
(D) F2 ✔️

27. Impress मे Past Unformatted Text के लिए कौन सी शार्टकट की प्रेस करेगे?
(A) Ctrl + Shift + V
(B) Ctrl + Alt + Shift + V ✔️
(C) Ctrl + Alt + V
(D) None of these

28. Impress में previous स्लाइड पर जाने के लिए किस key का प्रयोग करते हैं-
(A) N
(B) M
(C) W
(D) P ✔️

29. Impress मे जब कोई भी प्रजेंटेशन बनाते है तो उसका by default टाइटल नेम क्या होता है?
(A) Document 1
(B) Presentation 1
(C) Untitled1 ✔️
(D) Doc1

30.Slide Animation ट्रांजिशन के समान हैं, लेकिन वह एकल Slide में व्यक्तिगत तत्वों (elements) पर लागू होते हैं?
(A) True ✔️
(B) False