NIELIT M4.3-R4 ICT Resources O Level Solved Paper 5

NIELIT M4.3-R4 ICT Resources O Level Solved Paper 5

Q.1. प्रत्येक प्रश्न के उत्तरों के कई विकल्प नीचे दिए गए हैं। एक सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें और उसे निम्नलिखित निर्देशों के अनुसार प्रश्न पत्र के साथ उपलब्ध कराए गए “ओएमआर” उत्तर पत्रक में दर्ज करें।

1.1 सूचना को संग्रहित करने के लिए किस चिप का प्रयोग किया जाता है जो विशिष्ट मानदंडों का विवरण देती है?
(A) BIOS
(B) CMOS
(C) ROM
(D) RAM

1.2 शब्द PRN _____से सम्बंधित है।
(A) पैरेलल पोर्ट
(B) सीरियल पोर्ट
(C) सेन्ट्रोनिक्स पोर्ट
(D) USB पोर्ट

1.3 डेटा के अस्थाई संग्रहण और प्रोग्राम के लिए उपयोग की जाने वाली कम्प्यूटर मेमोरी को कहते हैं।
(A) ROM
(B) EPROM
(C) RAM
(D) Sector

1.4 PKZIP सॉफ्टवेयर का प्रयोग के लिए किया जाता है।
(A) हार्ड ड्राइव फॉर्मेटिंग
(B) इंटरनेट से कनेक्शन
(C) प्रिंटिंग
(D) कम्प्रेशन

1.5 ___ सिस्टम BIOS से बूट प्रोसेस का नियंत्रण लेता है।
(A) बूट सेक्टर
(B) CMOS
(C) MBR
(D) POST

1.6 विंडोज़ XP में नए FAT32 पार्टीशन का सबसे बड़ा साइज क्या है?
(A) 2GB
(B) 32GB
(C) 2 TB
(D) 4TB

1.7 रिकार्ड किये जाने योग्य DVD के लिए निम्नलिखित में से कौन सा एक वैध मानक नहीं है?
(A) DVD-R
(B) DVD-RW
(C) DVD-RAM
(D) DVD-ROM

1.8 3.5″ FDD की क्षमता है
(A) 1.2 MB
(B) 1.5 MB
(C) 1.44 MB
(D) 1 MB

1.9 वह विंडोज़ संस्थापन ऑप्शन क्या है जिसमें पिछली सभी सेटिंग्स, हार्डवेयर और एप्लीकेशन हैं?
(A) ऑटोमेटेड
(B) क्लीन
(C) मल्टीबूट
(D) अपग्रेड

1.10 टोकन पासिंग में कौन सी नेटवर्क टोपोलॉजी प्रयोग होती है?
(A) स्टार
(B) बस
(C) स्क्वायर
(D) रिंग

Q.2. नीचे दिए गए प्रत्येक विवरण या तो सत्य या असत्य है। एक सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें और उसे निम्नलिखित निर्देशों के अनुसार प्रश्न पत्र के साथ उपलब्ध कराए गएओएमआरउत्तर पत्रक में दर्ज करें।

2.1 एक MIDI फाइल का फॉर्मेट टेक्स्ट है। F

2.2 एक हार्ड डिस्क में दो विस्तारित विभाजन सृजित किये जा सकते हैं। F

2.3 यदि आप किसी डिस्क पर समस्त डेटा को मिटाना चाहते हो तो केवल उसे फॉर्मेट कर दें। T

2.4 एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को निरंतर अद्यतन (Update) करने की आवश्यकता होती है। T

2.5 एक हब चुनकर पैकेट्स ड्राप करता है जो संभावित सिक्यूरिटी जोखिम चित्रित करता है। F

2.6 IP संख्या 32 बिट लेंथ है। T

2.7 एक विंडोज़ NT सर्वर आपको अन्यों के साथ डिफॉल्ट रूप में शेयर किये जाने वाले संसाधनों को नामित करने की सुविधा देता है। F

2.8 विंडोज़ NT में प्रिंटर को शेयर नहीं किया जा सकता। F

2.9 विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम में सिस्टम टाइम परिवर्तित नहीं किया जा सकता। F

2.10 बैकअप यूटिलिटी सिस्टम फाइलों और यूज़र फाइलों का बैकअप रखता है। T

Q.3. कालम ‘X’ में दिए गए शब्दों और वाक्यांशों को कालम ‘Y’ में दिए गए निकटतम जुड़े अर्थों/शब्दों/वाक्यांशों के साथ मिलाएं। प्रश्न पत्र के साथ संलग्न ‘टीयर आफ’ आंसर शीट पर दिए गए अनुदेशों के अनुसार अपने चयन किए गए उत्तर को लिखें।

X Y
3.1 मदरबोर्ड (J) A. कनेक्ट हार्ड ड्राइव
3.2 IDE इंटरफ़ेस (A) B. पुरानी फाइलों को कॉपी करने के लिए प्रयोग किया जाता है
3.3 रिस्टोर (B) C. कम्पयूटर नेटवर्क
3.4 डीफ्रेगमेंटेशन (I) D. दो नेटवर्क को जोड़ता है
3.5 WAN (K) E. कोअक्सियल
3.6 राऊटर (M) F. CD बर्निंग सॉफ्टवेर
3.7 10 Base5  (E) G. यूजर/ग्रुप अकाउंट
3.8 नीरो सॉफ्टवेर (F) H. प्रोटोकॉल
3.9 SID  (G) I. हार्ड डिस्क रख रखाव
3.10 UDP  (H) J. कम्पयूटर की फाउंडेशन
K. टेलीविज़न ट्रांसमिशन
L. फोर पेयर वायर मीडियम
M. दो incompatible नेटवर्क को connect करता है

Q.4. नीचे दिए गए प्रत्येक विवरण में नीचे दी गई सूची में दर्शाए गए शब्दों अथवा वाक्यांशों को खाली स्थानों  पर भरें। चुने गए उत्तर को प्रश्न पत्र के साथ संलग्न टीयर ऑफ आंसर शीट पर दिए गए अनुदेशों के अनुसार प्रविष्ट करें।

A कन्वर्टस B कम्प्रेशन C प्रोग्राम
D एंटीवायरस E संप्रेषण F LAN
G वाई फाई H पब्लिक फोल्डर I प्रोटोकॉल्स
J फॉर्मेट K डिसअसेम्बलिंग L वोर्क्ग्रुप
M DPI

4.1 कम्प्यूटर सिस्टम का    बाहर कनेक्ट किये हुए उपकरण से आरंभ होता है।

4.2 कम्प्यूटर में पॉवर सप्लाई इकाई पॉवर को वाल आउटलेट से कम्प्यूटर द्वारा अपेक्षित पॉवर के प्रकार में  A  है।

4.3 कम्प्यूटर को आरंभ करने पर उसका सर्वप्रथम कार्य एक विशेष    को आरंभ करना है जिसे ऑपरेटिंग सिस्टम  कहा जाता है।

4.4 डिस्क के कम स्थान का उपयोग करने के लिए एक फाइल या फाइलों के पैकेजिंग की  B   एक प्रथा है।

4.5    D   सॉफ्टवेयर का प्रयोजन मैलवेयर का पता लगाना, निष्क्रिय करना या उसे समाप्त करना है।

4.6    F     एक कम्प्यूटर नेटवर्क है जो एक सीमित क्षेत्र के अन्दर कम्प्यूटरों को जोड़ता है।

4.7    E     मीडिया एक मार्ग है जो सूचना को प्रेषक से प्राप्तकर्ता तक पहुंचाता है।

4.8    G     नेटवर्क का कनेक्शन के लिए केबल्स की आवश्यकता नहीं होती।

4.9 जब आप किसी फाइल या फोल्डर को   H    में कॉपी करते हैं, तो आप उस फाइल या फोल्डर को आपके कम्प्यूटर पर अन्य उपयोगकर्ताओं या आपके नेटवर्क के लोगों को तुरंत उपलब्ध करा देते हैं।

4.10    L     कम्प्यूटरों का संग्रह है जो उसी नेटवर्क के भाग हैं।

भाग दो
(किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दें)

Q.5. (a) BIOS और CMOS के बीच क्या अंतर है?
(b) सिस्टम स्टार्टअप के दौरान पी०ओ०एस०टी० की भूमिका की व्याख्या करें।
(c) विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम में कंट्रोल पैनल क्या है?

Q.6. (a) आपके कम्प्यूटर के रख-रखाव के लिए आवश्यक उपाय क्या हैं?
(b) फाइल कम्प्रेशन क्या है? कम्प्रेशन के क्या लाभ हैं?
(c) दो पी०सी० के साथ सामान्य लेन (LAN) सृजित करने के उपायों की व्याख्या करें।

Q.7. (a) सम्प्रेषण विधियों की व्याख्या करें। सिम्पलेक्स, हाफ डुप्लेक्स और फुल-डुप्लेक्स।
(b) विंडोज़ एन०टी० में प्रिंटर को इनस्टॉल और शेयर कैसे करते हैं?

Q.8. (a) फुल-बैकअप तथा इंक्रीमेंटल बैकअप विधियों की व्याख्या करें।
(b) मेश टोपोलॉजी की उपयुक्त आरेख के साथ व्याख्या करें।
(c) विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम्स में CD-ROM में फाइल्स और फोल्डर्स कैसे लिखते हैं?

Q.9. निम्नलिखित में से किन्हीं तीन के उत्तर दें:
(a) राउटर क्या है?
(b) विंडोज़ एन०टी० में यूज़र मैनेजर द्वारा किये जाने वाले सामान्य कार्य क्या हैं?
(c) सबनेटिंग क्या है?
(d) MS-ऑफिस मॉड्युल्स की व्याख्या करें।
Related Link

Chapter wise Model Paper Link