NIELIT M4.3-R4 ICT Resources O Level Solved Paper 7

NIELIT M4.3-R4 ICT Resources O Level Solved Paper 7

1. Each question below gives a multiple choice of answers. 

1.1. निम्नलिखित में से किस मेमोरी को रिफ्रेश करने की आवश्यकता होती है?
(a) SRAM
(b) DRAM
(c) ROM               
(d) All of the Above
Which of the following memory needs refresh?
(a) SRAM
(b) DRAM
(c) ROM
(d) All of the Above

1.2. MSI__का संक्षिप्त रूप है।
(a) मीडियम स्केल इंटीग्रेटेड
(b) मीडियम सिस्टम इंटीग्रेटेड
(c) मीडियम स्केल इंटेलीजेंट
(d) मीडियम सिस्टम इंटेलीजेंट
MSI is the abbreviation of:
(a) Medium Scale Integrated
(b) Medium System Integrated
(c) Medium Scale Intelligent
(d) Medium System Intelligent

1.3. विंडोज में ‘टास्कबार’
(a) आपको वे सभी प्रोग्राम दिखायेगा जो आपने वर्तमान में खुले रखे हैं।
(b) आपको वही प्रोग्राम दिखायेगा जो आपने पिछले दो बार में कम्प्यूटर पर रहने के दौरान प्रयोग किये थे।
(c) आपको उस प्रत्येक प्रोग्राम को दिखाएगा जो आपने कभी भी कम्प्यूटर पर उपयोग किया है।
(d) आपको केवल वही प्रोग्राम दिखायेगा जो आपने कम्प्यूटर पर संस्थापित किये हैं।
The ‘taskbar’ in windows will:
(a) Show you all the programs you currently have opened.
(b) Show you only the programs you used the last two times you were on the computer.
(c) Show you every program you’ve ever used on the computer.
(d) Show you only those programs you have installed on the computer.

1.4. निम्नलिखित में से कौन-सा रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम का एक उदाहरण है?
(a) लिनक्स
(b) MS DOS
(c) विंडोज एक्सपी
(d) प्रोसेस कंट्रोल
Which of the following is an example of a real time operating system?
(a) Linux
(b) MS DOS
(c) Windows XP
(d) Process Control

1.5. निम्नलिखित में से किस विंडोज में स्टार्ट बटन नहीं होता?
(a) विंडोज विस्टा 
(b) विंडोज 7
(c) विंडोज 8
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Which of the following Windows do not have Start button?
(a) Windows Vista
(b) Windows 7
(c) Windows 8
(d) None of the above

1.6. ऑपरेटिंग सिस्टम का वर्शन देखने के लिए किस कमांड का प्रयोग किया जाता है?
(a) Vol
(b) Version
(c) Ver
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Which command is used to see the version of operating system?
(a) Vol
(b) Version
(c) Ver
(d) None of the above

1.7. एक USB बस एक समय पर कितने उपकरणों को सपोर्ट करने में सक्षम है?
 (a) 31
(b) 63
(c) 3
(d) 127
A USB bus is capable of supporting how many devices at one time?
(a) 31
(b) 63
(c) 3
(d) 127

1.8. एक IPv4 एड्रेस में __बिट्स होती है।
(a) 4
(b) 8
(c) 32
(d) 64
An IPv4 address consists of bits.
 (a) 4
(b) 8
(c) 32
(d) 64

1.9. एक क्लास A ब्लॉक में एड्रेस की संख्या है
(a) 65,534
(b) 16,777,2164
(c) 256
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
The number of addresses in a class A block is
(a) 65,534
(b) 16,777,216
(c) 256
(d) none of the above

1.10. DOS में कौन-सी कमांड नहीं होती है?
(a) cls
(b) sum
(c) cd
(d) dir
Which command does not exist in DOS?
(a) cls
(b) sum
(c) cd
(d) dir

2. नीचे दिया गया प्रत्येक विवरण या तो सही या गलत है। एक सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें और अपना विकल्प प्रश्न-पत्र के साथ उपलब्ध कराए गएओएमआरउत्तर-पत्रक में दिए गए निर्देशों के अनुसार दर्ज करें।

2.1. विंडोज एक ऑपरेटिंग सिस्टम है। T

2.2   एक निष्पादनाधीन प्रोग्राम को प्रक्रिया कहते हैं। F

2.3. CD को मुख्य मेमोरी भी कहते हैं। F

2.4  PKZIP यूटिलिटी का प्रयोग फाइलों का कोडीकरण करने या कोडमुक्त करने के लिए किया जाता है। F

2.5. एल.ए.एन. में प्रिंटर अनेक उपयोगकर्ताओं द्वारा साझा नहीं किया जा सकता। F

2.6. मेश टोपोलॉजी में एक उपकरण और दूसरे उपकरण के बीच प्राइमरी-टू-पेर का सम्बन्ध होता है। F

2.7.  एक नेटवर्क जिसमें बहुत केन्द्र होते हैं संभवत: मेश टोपोलॉजी में संरूपित किया गया है। F

2.8. बस टोपोलॉजी में एक केबल टूटने, पर सभी पारगमन रुक जाते हैं। T

2.9. अधिकांश राऊटर ब्रिज के रूप में भी कार्य कर सकते हैं। T

2.10. नेटवर्क पर फाइल साझा करने पर साझा की गई फाइलों को पूरे नेटवर्क पर ब्राउज किया जा सकता है। T
Each statement below is either. TRUE or FALSE. 

2.1. Windows is an Operating System.  T

2.2. A program in execution is called procedure.  F

2.3. CD is also called main memory.  F

2.4. PKZIP utility is used to encrypt or decrypt files.  F

2.5. Printer cannot be shared in LAN by many users.  F

2.6. In mesh topology, the relationship between one device and another is primary-to-peer.  F

2.7. A network that contains multiple hubs is most likely configured in a mesh topology. F

2.8. A cable break in a bus topology stops all transmission.  T

2.9. Most Routers can also act as bridges.  T

2.10. File sharing on a network enables to browse among the shared files throughout the network. T

Q.3. कालम ‘X’ में दिए गए शब्दों और वाक्यांशों को कालम ‘Y’ में दिए गए निकटतम जुड़े अर्थों/शब्दों/वाक्यांशों के साथ मिलाएं। प्रश्न पत्र के साथ संलग्न ‘टीयर आफ’ आंसर शीट पर दिए गए अनुदेशों के अनुसार अपने चयन किए गए उत्तर को लिखें।

X Y
3.1 डाट-मैट्रिक्स (C) A. केबल TV
3.2 विनज़िप  (E) B. MS-वर्ड फाइल विस्तार
3.3 प्रक्रिया  (F) C. प्रिंटर का प्रकार
3.4 Nero      (K) D. समस्तर नाम करण प्रणाली 
3.5 SMTP    (H) E. फाइल संपादन
3.6 .docx        (B) F. एक निश्पाधीन प्रोग्राम ____ कहते हैं ।
3.7 संचारण मीडिया सीधे ही _____ द्वारा नियन्त्रण किये जाते हैं      (G) G. फिजिकल लेयर
3.8 RG-59 का प्रयोग _____ में    (A) H. साधरण मेल अन्तरण प्रोटोकोल
3.9 टेलनेट एक ______ है   (J) I. सीधी नामकरण प्रणाली
3.10 DNS ______ है   (D) J. रिमोट लॉगइन
K. CD-ROM को बर्न करने के लिए सॉफ्टवेर
L. टेलीविज़न नेटवर्क
M. कम्पयूटर पर स्कैन किये हुए हस्ताक्षर

Match words and phrases in column X with the closest related meaning of word(s)/phrase(s) in column Y. Enter your selection in the “OMR” answer sheet supplied with the question paper, following instructions therein.

X Y
3.1 Dot matrix   (C) A. Cable TV
3.2 WinZip      (E) B. MS-Word file extension
3.3 Process     (F) C. Type of Printer
3.4 Nero          (K) D. The Horizontal naming system
3.5 SMTP         (H) E. File compression
3.6 .docx          (B) F. A program in execution is called
3.7 Transmission media are directly control by the (G) G. Physical Layer
3.8 RG-59 is used in      (A) H. Simple mail transfer  protocol
3.9 Telnet is a   (J) I. The vertical naming system
3.10 DNS is        (D) J. Remote login
K. Software to burn CD-ROM
L. Television Network
M. Scanned Signature on Computer

Q.4. नीचे दिए गए प्रत्येक विवरण में नीचे दी गई सूची में दर्शाए गए शब्दों अथवा वाक्यांशों को खाली स्थानों पर भरें। चुने गए उत्तर को प्रश्न पत्र के साथ संलग्न टीयर ऑफ आंसर शीट पर दिए गए अनुदेशों के अनुसार प्रविष्ट करें।

A IP एड्रेस B लिनक्स C अपरीबद्ध संचारण मीडिया
D FTP E RAM F प्राथमिक इनपुट आउटपुट प्रणाली
G डाटा लिंक H रजिस्टर I उत्तम इनपुट आउटपुट प्रणाली
J फ्लिप फ्लॉप K 8 बिट्स L 16 बिट्स
M अन्तरण समय

4.1. यदि उसका डोमेन नाम ज्ञात हो या उसके विलोमतः तो DNS होस्ट का A प्राप्त कर सकता है।

4.2.   B  यूनिक्स की तरह एक ऑपरेटिंग सिस्टम है।

4.3.   C  किसी केबिल का प्रयोग किये बिना डेटा संचारण करने के माध्यम हैं।

4.4.    RAM की तुलना में एक तेज मेमोरी है।

4.5. फाइल अंतरण के लिए प्रयोग किया जाने वाला प्रोटोकॉल  है ।

4.6. ओ.एस.आई. मॉडल का     लेयर त्रुटियों का पता लगाने के लिए फ्रेम के ट्रेलर का प्रयोग कर सकता है।

4.7. Bios     F    का संक्षिप्त रूप है।

4.8. कैश मेमोरी सी.पी.यू. और     के बीच कार्य करती है।

4.9. कंप्यूटर में   J    एकल बाइनरी बिट का संग्रह करने के लिए सक्षम है।

4.10. पर्सनल कम्प्यूटर की वर्ड लम्बाई   है।

Each statement below has a blank space to fit one of the word(s) or phrase(s) in the list below. 

A IP Address B Linux C Unbound transmission median
D FTP E RAM F Basic Input Output System
G Data Link H Register I Best Input Output System
J Flip flop K 8 bits L 16 bits
M Transfer time

4.1. DNS can obtain the      of host if its domain name is known and vice versa.

4.2.    B    is an operating system similar to UNIX.

4.3.    C     are the ways of transmitting data without using any cables.

4.4.    H     is a faster memory than RAM.

4.5. Protocol used for file transfer is   D

4.6. The      layer of OSI model can use the trailer of the frame for error detection.

4.7. The BIOS is the abbreviation of   F

4.8. Cache memory acts between CPU and   E

4.9. In a computer     J    is capable to store single binary bit.

4.10. Word length of personal computer is       

भाग दो (PART TWO)
किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दें (Answer any four Questions)

5.(a) वाई-फाई राऊटर्स के बारे में विस्तार से व्याख्या करें।
(b) गाइडेड और अन-गाइडेड मीडिया के बीच क्या अंतर हैं? प्रत्येक संचारण मीडिया के दो-दो उदाहरण दें।
(c) IPv4 एड्रेसिंग स्कीम का प्रयोग करते हुए एक क्लास C नेटवर्क में कितने आई.पी. संख्याएँ संभव हैं? नेट आईडी और सब नेट मास्क के रूप में एक क्लास C नेटवर्क का एक उदाहरण दें।

(a) Explain about Wi-Fi routers in detail.
(b) What is the difference between guided and unguided media? Give two examples of each transmission media.
(c) How many IP numbers are possible in a class C network using IPv4 addressing scheme? Give an example of one class C network in the form of net id and subnet mask.

6.(a) वाइड एरिया नेटवर्क की व्याख्या करें।
(b) BIOS या CMOS सेटअप में प्रवेश की प्रक्रिया लिखें।
(c) वायरस प्रोग्राम क्या है? एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर वायरस के प्रभाव से कैसे रक्षा करता है?

(a). Explain Wide Area Network.
(b) Write the procedure to enter the BIOS or CMOS setup.
(c) What is a virus program? How does antivirus software protect from virus infection?

7.(a) लेज़र प्रिंटर की विस्तार में व्याख्या करें।
(b) विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में नया उपयोगकर्ता समूह बनाने के लिए उपाय लिखें।
(c) हाफ-डुप्लेक्स और फुल-डुप्लेक्स संचारण विधियों की व्याख्या करें।

(a) Explain Laser Printer in detail.
(b) Write down steps to create new user group in window operating system.
(c) Explain half-duplex and full-duplex transmission modes.

8.(a) विंडोज में नेटवर्क के साथ एक प्रिंटर को साझा करने के लिए उपाय स्पष्ट करें।
(b) कोएक्सिल केबल के लाभ और हानि क्या हैं?
(c) DVD पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखें।

(a) Explain steps to share a printer with the network in Window.
(b) What are the advantages and disadvantages of Coaxial Cable?
(c) Write a short note on DVD.

9.निम्नलिखित में से किन्हीं तीन की व्याख्या करें:
Explain any three of the following:
(a) आई. पी. एड्रेस (IP Address)
(b) विनज़िप (WinZip)
(c) एंटीवायरस (Antivirus)
(d) राऊटर (Router)


Related Link